सिंगरौली: शकुन्तला देवी फाउंडेशन एवं लायंस क्लब विद्युत विहार के संयुक्त तत्वाधान में 36 लोगों ने किया रक्तदान।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। शकुन्तला देवी फाउंडेशन एवं लायंस क्लब विद्युत विहार के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 36 लोगों ने रक्तदान किया। विधायक ने आयोजन की सराहना करते हुये कहा कि सभी को रक्तदान शिविरों में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त देना चाहिए। उन्होने कहा कि रक्त आसानी से नही मिलता है। हम सभी को रक्तदान के लिए सबसे पहले आगे आना होगा। जो व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ हैं वह वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करें ताकी किसी की जान बचाई जा सके। रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमेन एसडी सिंह एवं वार्ड की पार्षद सीमा जायसवाल ने भी प्रकाश डाला।

रक्तदान शिविर में डॉ. आरबी शर्मा, नारायण प्रताप सिंह, रमेश साहू, आकाश कुमार, श्याम नारायण सिंह, सत्यप्रकाश, शैलेन्द्र मिश्रा, पंकज सिंह, दिव्या कुमारी, मयंक अग्रवाल, अभिषेक सोनी, सलिल अग्रवाल, सत्यनारायण बंसल, ओम प्रकाश बंसल, संतोष गोयल, दीपक प्रजापती, सोनू चौरसिया, मिथलेश जायसवाल, अशोक उपाध्याय, गौरव केशरी, पूजा ठाकुर ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर वशिष्ट अतिथि ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, लायंस क्लब विद्युत विहार अध्यक्ष श्याम नारायण सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी आरडी द्विवेदी सहित अन्य रक्तदाताओं की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों की मौजदूगी में प्रारंभ हुआ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!