न्यूजलाईन नेटवर्क- विंढमगंज संवाददाता
विंढमगंज/ सोनभद्र -विकास खंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह के पंचायत भवन पर रविवार को गायत्री परिवार के नेतृत्व में सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट सतना के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत भवन पर सुबह से ही इलाके के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण अपना नेत्र का परीक्षण करने के लिए एकत्रित थे। डॉक्टरों की टीम पंचायत भवन पर पहुंच कर लोगों का क्रमबद्ध तरीके से नेत्र का परीक्षण किया। सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नेत्र का परीक्षण चलता रहा । इस दौरान डीपीसी हेमराज यादव, डॉक्टर संतोष कुमार यादव, परामर्शदाता सुशील मिश्रा, ऑफिशल दयाराम सिंह मौजूद थे।
टीम ने बताया कि आज ओपीडी में 255 लोगों की आंखों का जांच किया गया जिसमें 90 मरीजों को फ्री में चश्मा का वितरण किया गया, तथा 60 लोगों को नेत्र से संबंधित दवा का वितरण किया गया व 90 लोगों को नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन करने के लिए टीम चित्रकूट अपने साथ ले गई। इस दौरान गायत्री परिवार के परिजन हुलास राम यादव, रामदास कुशवाह, प्रेमचंद कुशवाहा, ओम प्रकाश यादव, शिव शंकर कुशवाहा, उमेश जायसवाल, हर्षित चंद्रवंशी, अमरेश केसरी सहित कई लोग ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों का नेत्र परीक्षण करने में सहयोग कर रहे थे।