न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो
संवाददाता बालक राम यादव
सुकमा : नक्सलियों के प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर कड़ी निंदा की है।
नक्सलियों का संगठन उनकी निर्मम हत्या पर 3 जनवरी 25 को समाचार की मध्यम द्वारा मुकेश चंद्राकर की हत्या की सामाचार मिला हैं.इस हत्या को खंडन करते हैं. आदिवासी इलाका मे पैदा होके, पढ़के विकास होते हुए, लोकल पत्रकार बनके मुकेश चंद्राकर एक पहचान बनाया था. जनता की कई समस्यों और राजनीतिक, सामजिक, संस्कृतिक विषयों पर मिडिया के मध्यम द्वारा एक्सफोज करते हुए उनका पत्रकारीता की जिम्मेदारी निभा रहा था।
उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा विकास के नाम से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने कारपोरेट घरनों के लिए बारी-बारी से रोड, पुल-पुलिया बनाने के लिए भाजपा की मित्रों को ठेका दे राह हैं. इन ठेकादारों ने विकास के नाम से करोड़ों रूपया घोटाला कर रहे हैं. इस में आला आफिसरों के मिली भगत में ठेका काम चलता है।
अफिसरो ने भी हत्या में शामिल रहकर मुकेश चंन्द्राकर की हत्या की आरोप लगाये। इस को जांच करना चाहिए. मुकेश चंद्राकर के परिवार जनों को व मित्रों को इस दुःखद घड़ी में संवेदना व्यक्त की है।