
रिपोर्ट – सुभाष वर्मा, नई दिल्ली
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती’ मतलब जिन लोगों में कुछ कर गुज़रने की क्षमता और चाहत होती है, उन्हें दूसरों का मुंह नहीं देखना पड़ता। ऐसा ही कुछ कर गुजरने की चाहत रखने वाले कलम के सिपाही ललित अग्रवाल के साथ हुआ। दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत और लगन के परिणामस्वरूप पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में सर्वसम्मति से ललित अग्रवाल को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया। ललित अग्रवाल को यह जिम्मेदारी कार्यकारणी की अनुशंसा और संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की अनुमति से उनके मेहनत और कार्य के प्रति निष्ठा को देखते हुए दी गई। उन्हें एक कुशल नेतृत्व क्षमता वाला पत्रकार और समाजसेवी माना जाता है। वे हमेशा दबे कुचले लोगों की आवाज बुलंद करते रहे हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं। अपनी नई भूमिका में, अग्रवाल संगठन का विस्तार करने और पत्रकारों के हितों की रक्षा करने का जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने वादा किया है कि वे संगठन के सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। उन पर प्रदेश अध्यक्षों और राज्य इकाईयों की समीक्षा करने और उनकी नव-नियुक्ति करने की जिम्मेदारी होगी। देश के जिन राज्यों में संस्था की इकाई गठित नहीं है, वहां उन पर जल्द इकाईयों के गठन करने की जिम्मेदारी भी होगी।

न्यूजलाइन नेटवर्क संवाददाता से एक प्रश्न के जवाब में श्री अग्रवाल ने बताया कि उनकी प्राथमिकता होगी कि भारत के सभी राज्यों में राज्य इकाइयों को सुदृढ़ किया जाए, पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को पत्रकारहित में पत्रकार सुरक्षा कानून को बनाए जाने के लिए प्रस्ताव दिया जाए, आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले के लिए शासन प्रशासन की जिम्मेदारी सुनिश्चित कराई जाए और तमाम ऐसे कार्य जो पत्रकार हित में है वो कराए जाएं। उन्होंने कहा कि देश के अलग अलग राज्यों में पत्रकारों के ऊपर हो रहे अमानवीय कृत्य निंदनीय है और इसकी जितनी आलोचना की जाए कम है।

हाल ही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या पर श्री अग्रवाल ने कहा कि यह घटना क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है। इस दुख की घड़ी में पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत स्वर्गीय मुकेश चंद्राकर के परिवार के साथ खड़ी है, और राज्य सरकार को पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग करती है।
ललित अग्रवाल के पदभार के लिए मनोनीत किए जाने पर पत्रकारों में खुशी की लहर है और उम्मीद है कि पत्रकार कल्याण के लिए श्री अग्रवाल के अगुवाई में पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन भारत बेहतर कार्य करने में सफल रहेगा। साथ ही साथ इस उपलब्धि के लिए देश भर से श्री अग्रवाल को बधाई व शुभकामना संदेश लगातार प्रेषित किए जा रहे हैं