सिंगरौली जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला का निर्देश: जनकल्याण शिविर में कृषकों को खसरा खतौनी की नकल करें वितरित।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला जी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनकल्याण शिविरों में कृषकों को निःशुल्क चालू खसरा खतौनी की नकल वितरित की जाए। उन्होंने कहा कि जनकल्याण शिविरों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ शतप्रतिशत हितग्राहियों तक पहुँचाना सुनिश्चित करें और शिविर में प्राप्त आवेदनों का समाधान भी किया जाए।

कलेक्टर ने सी.एम. हेल्पलाइन के लंबित आवेदनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समय सीमा के भीतर संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। धान उपार्जन, परिवहन और भुगतान कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को धान परिवहन में गति लाने और निर्धारित समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने उपार्जन केंद्रों में मौसम खराब होने पर धान की सुरक्षा के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात भी कही। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!