ओबरा ऑफिसर्स क्लब में  नव वर्ष के अवसर पर ‘नया आगाज’ का जश्न, सांस्कृतिक कार्यक्रम का कार्यक्रमों का गुलजार।

न्यूजलाईन नेटवर्क- तहसील संवाददाता- वीरेंद्र कुमार

ओबरा/सोनभद्र। ओबरा ऑफिसर्स क्लब में नव वर्ष के अवसर पर आयोजित नया आगाज कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंगों की छटा देखने को मिली। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ई. अजीत तिवारी, एडवाइजर प्रबंध निदेशक-यू पी आर वी यू एन एल और श्रीमती रेखा तिवारी तथा मुख्य अतिथि के रूप में ई. आर के अग्रवाल, मुख्य महा प्रबंधक ओबरा तापीय परियोजना और नूतन अग्रवाल, अध्यक्षा वनिता मंडल ओबरा उपस्थित रहीं। दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसमें कौव्वाली, चित्रहार, बच्चों के मनमोहक नृत्य और कपल डांस ने सभी का मन मोह लिया। विभिन्न गेम्स का आयोजन भी किया गया जिसमें ‘ब्लो द दिया’ गेम में ई. अमित जायसवाल और ‘गेस द ऐड’ गेम में नूतन अग्रवाल विजेता रहीं।कार्यक्रम का आयोजन वनिता मंडल द्वारा किया गया था। मंडल की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी सदस्यों को एक साथ लाना और नए साल का स्वागत करना था। उन्होंने सभी अतिथियों और सदस्यों का धन्यवाद किया। वहीं विशिष्ट अतिथि ई. अजीत तिवारी ने अपने संबोधन में कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से सकारात्मक माहौल बनता है। मुख्य महाप्रबंधक ई आर.के. अग्रवाल ने भी वनिता मंडल के सदस्यों के प्रयासों की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन शिप्रा श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथि अजीत तिवारी एवं रेखा तिवारी का स्वागत मधुलिका राय सचिव वनिता मंड़ल ओवरा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मुख्य महाप्रबंधक ई.आर.के. अग्रवाल एवं श्रीमती नूतन अग्रवाल अध्यक्षा वनिता मंड़ल ओबरा का स्वागत संयुक्त सचिव शशिभा सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इसी क्रम में अन्य सदस्यों द्वारा सभी सम्मानित महाप्रबंधक गण का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

इस कार्यक्रम को सम्पन्न करवाने में वनिता मंडल की अध्यक्षा नूतन अग्रवाल, उपाध्यछा नीलिमा गुप्ता, माधूरी गुप्ता, ऋतु सिंघल, विनीता दास, सचिव मधूलिका राय , संयुक्त सचिव शशिभा सिंह, कल्चरल टीम हेड शिप्रा श्रीवास्तव, कुकिंग टीम हेड आशा जायसवाल, मीनाक्षी जायसवाल, मान्डवी तथा पल्लवी गुप्ता, सृष्टि की महत्वपूर्ण सहभागिता थी। कार्यक्रम का संचालन शिप्रा श्रीवास्तव द्वारा किया गया।कार्यक्रम में सभी लोगो द्वारा विभिन्न लजीज व्यंजनों का आनन्द लिया गया। कार्यक्रम के अंत मे एडवाइजर ई. अजीत तिवारी एवं सी.जी.एम ई.आर.के अग्रवाल ने अपने उदबोधन में इस कार्यक्रम के सफल संपादन हेतु इसमें समिल्लित सभी सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा किया एवं सबका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने विभिन्न लजीज व्यंजनों का आनंद लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!