एनसीएल में उत्साहपूर्वक मनाया गया “विश्व हिन्दी दिवस”एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला एवं राजभाषा कार्यान्वयन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड (एनसीएल) में “विश्व हिन्दी दिवस” उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान एनसीएल द्वारा सिंगरौली स्थित एमडीआई परिसर, सीईटीआई में राजभाषा के प्रसार एवं कार्यालयीन जीवन में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ावा देने हेतु एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला एवं राजभाषा कार्यान्वयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) विक्टर कुजूर, महाप्रबंधक (आईडी) मनोज कुमार सिंह, प्रबंधक (कार्मिक/राजभाषा) हुकुम सिंह एवं एनसीएल मुख्यालय से बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस दौरान अपने उद्बोधन में मनोज कुमार सिंह ने विश्व हिन्दी दिवस को मनाने के महत्व पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित सभी से हिन्दी को अपने कार्यालयीन जीवन में शामिल करने के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर राजभाषा के प्रचार प्रसार करने हेतु आह्वान किया। विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में एनसीएल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में भी “विश्व हिंदी दिवस” के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!