सिंगरौली: प्राचीनकाल से ही खेलों में कुश्ती का अपना विशेष महत्व रहा है — मंत्री कैलाश विजयवर्गीयरामलीला मैदान में आयाजित दंगल प्रतियोगिता का मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री ने किया शुभारंभ।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिले के एक दिवसीय प्रवास पर आए म.प्र. शासन के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने रामलीला मैदान में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का राज्यमंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, कलेक्टर, एसपी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कांत देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के उपस्थिति में विधिवत पूजाअर्चना का दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुये मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्राचीनकाल से ही खेलो में कुश्ती का अपना विशेष स्थान रहा है। उन्होंने कहा कि भागवान राम के समय हमारे बजरंगबली, सुग्रीव, अंगद कुश्ती किया करते है। उन्होंने कहा कि लंका युद्ध के समय राक्षसी सेना को इन्होंने पटक-पटकर मारा था। वही द्वापर में बलराम जी, भीमसेन भी कुश्ती के प्रख्यात योद्धा रहे है। उन्होंने कहा कि आज के समय पर भी हमारे देश के पहलवान ओलम्पिक खलो में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रहे है। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि कुश्ती में हार जीत का महत्व नही होता। खेल के दौरान पहलवान कैसे दावपेच लगाते है? इसका महत्व होता है। उन्होंने दंगल प्रतियोगिता के आयोजको को बधाई देते हुये कहा कि हर साल दंगल का आयोजन करे। ताकि देश में पटल पर उभरते पहलवान मिल सके। इस दौरान पूर्व विधायक राम लल्लू बैस, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, पार्षद सीमा जायसवाल, आषीश बैस, पार्षद प्रतिनिधि अर्जुन गुप्ता, सुन्दर शाह, राजेन्द सिंह पाल, राजेश तिवारी, राजकुमार दुबे सहित आयोजक मण्डल के सदस्य मौजूद रहे।

इन पहलवानों ने दिखाया दमखम:- उक्त आशय की जानकारी देते हुये अखिल भारतीय दंगल प्रतियोगिता सीजन 06 के मीडिया प्रभारी रुपेश चतुर्वेदी ने बताया कि आज हुये दंगल प्रतियोगिता में मौन्टी पहलवान दिल्ली बनाम चौधरी मो. वक्कार सहारनपुर विजेता मो. वक्कार, टमाटर पहलवान सतना बनाम खड़क पहलवान विजेता टमाटर पहलवान, मुन्ना टाइगर पहलवान बनाम लक्की थापा पहलवान नेपाल, विजेता लक्की थापा, प्रवीण पहलवान दिल्ली बनाम अंतिम पहलवान सोनीपथ विजेता परवीन पहलवान, रूपाली पहलवान दिल्ली बनाम नूतन पहलवान पटना विजेता नूतन पहलवान, विमल पहलवान धतुरा सिंगरौली बनाम अशोक सिंह सिंगरौली विजेता अशोक सिंह, शिवानी पहलवान हरियाणा बनाम सीमा गाजीपुर मऊ विजेता सीमा, कमला पहलवान बनाम रिजवान गनि जम्मू कश्मीर विजेता रिजवान गनि, अंकित पहलवान सोनीपथ बनाम मोंटी पहलवान दिल्ली ड्रॉ, लाडी बाबा अयोध्या बनाम सोनू पहलवान विजेता लाडी बाबा, कात्यायनी द्विवेदी देवसर सिंगरौली बनाम नूतन पहलवान पटना ड्रॉ, लकी थापा नेपाल बनाम विक्की पहलवान विजेता लकी थापा नेपाल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!