
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। म.प्र. राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले जिले के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार लामबन्द होकर प्रदेश के राजस्व मंत्री के विरूद्ध मोर्चा खोलते हुये तीन दिनों तक यानी 15 जनवरी तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।म.प्र. राजस्व अधिकारी संघ ने राजस्व मंत्री के अमर्यादित टिप्पणी का विरोध करते मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन भी सौंपा है।
गौरतलब है कि म.प्र राजस्व कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष के आह्वान पर आज जिले के राजस्व अधिकारी तहसीलदार-नायब तहसीलदार 15 जनवरी तक हड़ताल पर चले गये हैं। मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुये उक्त संघ के अधिकारियों ने बताया है कि 10 जनवरी को राजस्व परिवार की मुखिया राजस्व मंत्री ने एक महिला साथी के प्रति सार्वजनिक मंच से अमर्यादित टिप्पणी किया है। जिससे पूरा संवर्ग आहत है। राजस्व मंत्री के द्वारा संवर्ग के सदस्य को मंच से निलम्बित भी किया गया था। जबकि कलेक्टर और आयुक्त के द्वारा की गई जांच में संवर्ग के सदस्य को दोष मुक्त किया है। निर्दोष महिला सदस्य के प्रति राजस्व मंत्री के द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी से संवर्ग के मनोबल को तोड़ने वाली है।
उक्त संघ ने निर्णय लिया है कि 13 से 15 जनवरी तक तीन दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान संघ के सभी सदस्य शासकीय वाट्सएप ग्रुप लेफ्ट हो गये हैं। इधर तहसीलदारों के हड़ताल पर जाने से राजस्व संबंधी काम-काज प्रभावित हुआ है।