सोनभद्र: दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा अन्नदान का भव्य कार्यक्रम का आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। अनपरा दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की अध्यक्षा इन्दू सिंह ने सामाजिक कार्यो के लिए सदैव अग्रणी रही है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मकर संक्राति के शुभ अवसर पर 14 जनवरी को अन्नदान कार्यक्रम का सफल आयोजन कर 110 संविदा श्रमिकों को अन्नदान व कम्बल वितरण किया गया है।

इसके पूर्व दिशिता महिला मंडल रेनूसागर की अध्यक्षा इन्दू सिंह ने सभी लाभार्थियों कों खुशियों के साथ पर्व मनाने की शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर 110 संविदा श्रमिकों को अन्नदान व कम्बल वितरण कर अपने उद्बोधन में कहा कि खुशियाँ बाटने से ही बढ़ती है। किसी भी त्यौहार को मिलकर मनाने की भारतीय परम्परा एंव संस्कृति रही है इससे उस पर्व का महत्व व आनन्द दोनो ही बढ़ जाता है। कार्यक्रम का संचालन दिशिता महिला मंडल रेनूसागर कि सचिव कविता श्रीमाली व सहसचिव तुलिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर दिशिता महिला मंडल की वरिष्ट सदस्याऐं रीना जैन, विभा सिंह, लीना आनन्द, रीना पात्रा, सविता चौबे, रंजनी रूंगटा, वैष्णवी कार्तिक व अन्य सदस्याऐं प्रमुख रुप से उपस्थित थी। उपहार पाकर सभी संविदा श्रमिको के चेहरे खुशी से खिल गये और उन्होंने हृदय से दिशिता महिला मंडल रेनूसागर के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!