
एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही
उत्तर प्रदेश/ भदोही ज्ञानपुरदिनांक 16 जनवरी 2025 को श्रीमती कांति सिंह लॉ कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही के द्वारा महिलाओं एवम बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु ,मिशन शक्ति ,विशेष अभियान के पांचवे चरण के अंतर्गत संचालन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्रपत्र के पत्र संख्या 3852/एस एल एस ए 78/2023 दिनांक 10 अक्टूबर 2024 के संदर्भ में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान 5 के अंतर्गत कार्यक्रम को माननीय महोदय न्यायालय अपर जिला जज भदोही के समक्ष कॉलेज के सभी लॉ विद्यार्थियों के समक्छ सम्पन्न हुआ श्रीमति कांति सिंह लॉ कॉलेज भदोही ज्ञानपुर के प्रिंसिपल श्री डॉक्टर अजीत सिंह के द्वारा न्यूज लाईन के संवादाता को बताया गया कि लॉ करने वाले छात्रों को जागरूक किया जाना अति आवश्यक है कि जब वो अपनी शिक्षा को पूर्ण कर किस प्रकार इस भारत देश और इसमें बसने वाले नागरिकों की हितों की रक्षा तथा भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देश की हर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा किस प्रकार से की जाए और उनको जागरूक करने के लिए देश के हर व्यक्ति को कानून की पढ़ाई करनी चाहिए जिससे हम और वो सभी सुरक्षित रह सकेस्टेज पर संबोधित करती माननीय महोदया अपर जिला जज भदोही द्वारा इस बात पर जोर दिया गया कि हम सभी का ये प्रयास होना चाहिए कि हम जब किसी की मदद करें तो पहले यह देख लें कि जिस कार्य में हम किसी की मदद कर रहे है कहीं वो मदद हमारे लिए खुद मुसीबत ना बन जाए अक्सर देखा गया है कि जब कोई परिचित ,दोस्त और रिश्तेदार एक दूसरे की मदद करते है तो इस बात पर उनका ध्यान बिल्कुल नहीं जाता कि जो काम वो कर रहे है वह कार्य भारतीय संविधान के अंतर्गत सही है या भारतीय संविधान के उल्लंघन के अंतर्गत आता हैहम अनदेखे बिना सोचे समझे संविधान के खिलाफ बहुत से ऐसे कार्यों में हम अपनी खुद की भागीदारी सुनिश्चित करते है जब कि हमें मालूम होता है कि यह कार्य कही से भी न्यायिक नहीं हो सकता और ऐसा करके हम अपनी ना समझी से सालों साल कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते फिरते है ऐसे मामले हर महीने भदोही थानों तथा न्यायालय में 85 से 90 की संख्या में मुकदमे दर्ज़ हो रहे है जिनकी संख्या दिनों दिन बढ़ रही है प्रदेश की सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है हर महिला को सजग रहने की जरूरत है क्यों कि वो पुरुषों के मुकाबले कमजोर होती है ये प्रकृति का नियम है लेकिन हमारे मनोबल हमे बलशाली बनाते है भारत सरकार और प्रदेश के सरकार ने महिलाओं के लिए कई हेल्प लाइन नंबर दिए गए है जिन्हें हम परेशानी और आई हुई मुसीबत के समय उन नंबरों से अपनी शिकायत संबंधित अधिकारियों से कर सकते हैइसके साथ ही साथ नालसा द्वारा ओरिएंटल कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी प्रतियोगता का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें 03 मिनट का वीडियो तथा 1.30 मिनट का रील बनकर प्रतियोगता में सभी छात्रों को भाग लेने के लिए जानकारी दी गई जिसमें प्रमुख रूप से 1 नालसा (तस्करी और वाणिज्य यौन शोषण के पीड़ित योजना 20152 लोक अदालत और मध्यस्थता 3 नालसा नशीली दवाओं के दुरुपयोग के पीड़ित के लिए क़ानूनी सेवाएं और नशीली दवाओं के ख़तरे के उन्मूलन योजना 2015पर आधारित अपने वीडियो तथा रील के जरिए अपने टैलेंट को सभी छात्रों को मौका दिया गया है जिन्हें इस प्रतियोगता में भाग लेना है वो सभी छात्र छात्राएं अपना नाम दे सकते है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायालय भदोही अपर जिला जज महोदय तथा कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर अजीत सिंह , पालीवाल कृष्ण कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर ,पवन कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, पंकज सिंह ,सन्तोष कुमार, सुशांत सिंह आदि मौजूद रहे