आरोग्य केंद्र गोविंदपुर के सहयोग से 40 आंख के मरीजों का निःशुल्क हुआ आपरेशन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – म्योरपुर संवाददाता

म्योरपुर/ सोनभद्र। म्योरपुर विकास खंड अंतर्गत गोविंदपुर स्थित आरोग्य केंद्र बनवासी सेवा आश्रम के सहयोग से मोतिया बिंद के मरीजों का निःशुल्क आपरेशन करा कर उनकी आखों की रोशनी वापस दिला कर उन्हे आत्म निर्भर बनाने की कोशिश की जा रही है। उसी क्रम में गुरुवार को डॉ. विभा ने बताया की बनवासी सेवा आश्रम के आरोग्य केंद्र हॉस्पिटल में नेत्र चिकित्सक के सहयोग से नेत्र के ओपीडी का कार्य 2018 में शुरू हुआ और बाद में आंख का ऑपरेशन भी किया जाने लगा।साथ ही कहा की हमे बहुत खुशी है की अभी तक लगभग 1800 मोतियाबिंद के मरीजों का सफल ऑपरेशन कराते हुए उन्हें आंख की रोशनी वापस दिला कर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में सहयोग कर सके है। और आई ओपीडी में संकरा नेत्र चिकित्सालय वाराणसी की विशेषज्ञ टीम के साथ मिलकर कैंप में आए हुए मरीजों का निःशुल्क ब्लड प्रेशर, शुगर और आंख चेक करने का कार्य किया जा रहा है।

जिसमे फिटनेस वाले करीब 40 मरीजों को आरोग्य केंद्र स्टाफ और संकरा नेत्र चिकित्सालय की टीम के साथ ऑपरेशन के लिए ले जाया जाएगा। व दो दिन बाद पुनः उन्हें काला चश्मा दिलवाकर सन प्रिकाशन समझा कर सुरक्षित आश्रम तक लाया जाएगा। वहीं आर जे संकरा हॉस्पिटल में कार्यरत संदीप सिंह ने कहा की यह से मरीजों का फिटनेस चेक करा कर के आश्रम के सहयोग से हॉस्पिटल तक ले जाया जाएगा और वहा पर सारी व्यवस्थाएं जैसे रुकने, खाने और जरूरी दवाइया आर जे संकरा हॉस्पिटल के तरफ से दिया जायेगा।इस दौरान हॉस्पिटल के स्टाफ राधे कृष्णा, राहुल, सुचिता, बृजेश सरोज, धनराज समेत संकरा हॉस्पिटल के स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!