
न्यूजलाइन नेटवर्क – डिप्टी व्यूरो – संतोष द्विवेदी।
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। देवसर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पापल में करीब 50 लाख रूपये से वर्ष 2023 अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में प्रशासकीय स्वीकृति मिली थी। यह राशि डीएमएफ की है। किन्तु सवा चार सौ दिनो बाद भी सामुदायिक भवन का भी कार्य पूर्ण नही हो पाया है। ज्ञात हो की देवसर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पापल में करीब 50 लख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान फंड से मंजूरी मिली थी। यह प्रशासकीय स्वीकृति 05 अक्टूबर 2023 को दी गई थी और क्रियान्वयन एजेंसी आरईएस को प्रथम किस्त के रूप में 15 लख रुपए भी मुहैया जिला प्रशासन के द्वारा कराई गई थी।
किंतु भवन निर्माण के प्रशासकीय स्वीकृति के करीब सवा चार सौ दिनों के बाद भी सामुदायिक भवन का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि उक्त भवन का अभी करीब 30 से 40 प्रतिशत ही कार्य हुआ है। इधर भवन के निर्माण कार्य में निर्धारित प्राक्कलन के अनुसार नहीं कर जा रहा है। सरिया से लेकर अन्य सामग्री के गुणवत्ता को क्रियान्वयन एजेंसी आरईएस विभाग के द्वारा अनदेखी की जा रही है। इस तरह के आरोप भी लग रहे है। वहीं साल भर के बाद भी सामुदायिक भवन का कार्य पूर्ण न होने पर आरईएस के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं उपयंत्री की लापरवाही भी सामने आई है। यहां के कई ग्रामीणों ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का कार्य पूर्ण कराये जाने की मांग की है।