
न्यूजलाईन नेटवर्क- विकास खण्ड कोन -ब्लॉक संवाददाता- सतीश तिवारी
कोन/ सोनभद्र -विभाग द्वारा निर्धारित समय के अनुसार शनिवार को नवोदय प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई ।जिसके क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज कोन को पहली बार परीक्षा केंद्र बनाया गया था ।केंद्र प्रभारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर सिर्फ 208 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 176 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। 384 बच्चों का केंद्र बनाया गया था । सूचना के अनुसार केंद्र पर सेंटर कोन ब्लाक के बाहर के बच्चों को अधिकतर रहा ।
इस ब्लाक के बहुत कम ही परीक्षार्थी रहे। इस ब्लाक के परीक्षार्थियों का अधिकतर सेन्टर चोपन ब्लाक में रहा । जिसके कारण माता- पिता को परेशानियां भी उठानी पड़ी ।