आधी रात को सिंगरौली पुलिस ने की कॉम्बिंग।

204 बदमाशो को पकड़कर की कार्रवाई, 1.5 किलो के करीब गांजा जप्त।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली

/ मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में औचक कम्बिंग गश्त कराया गया। 18 -19 जनवरी की मध्यरात्रि को 300 से अधिक पुलिस कर्मियों की अलग अलग टीमों ने नाइट कॉम्बिग गश्त के दौरान स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी व इनामी/गुण्डा/निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 204 आरोपियों पर कार्रवाई की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में एवं अनुभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस) के नेतृत्व में 300 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो की अलग अलग टीमें बनाकर एवं उन्हे ब्रीफ कर नाइट कॉम्बिंग गस्त की। रात भर चली इस कार्यवार्ही में लगभग 06 घण्टे में 64 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हे न्यायालय में पेश किया जाजेगा। 77 निगरानी बदमाश, 59 गुण्डा बदमाशों को चेक किया गया तथा 04 आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब जब्त की गई एवं अनावश्यक रुप से रात्रि में घुमने वाले असामाजिक तत्वो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया।

रात्री गस्त के दौरान थाना विंध्यनगर द्वारा आरोपी रामबचन प्रजापति पिता स्व0 बृजलाल प्रजापति उम्र 66 वर्ष निवासी नवजीवन बिहार थाना विंध्यनगर जिला सिंगरौली अपने घर में अवैध मादक पदार्थ गांजा का पौधा लगाया हुआ था। आरोपी के घर से 01 नग गांजा का पौधा 1 किलो 150 ग्राम, कीमती 8,000/- का जप्त कर अपराध क्रमांक 15/2025 पंजीबद्ध कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। वहीं थाना सरई द्वारा आरोपिया गुलबसिया देवी जायसवाल पति सत्रुधन जायसवाल उम्र 40 वर्ष सा. झारा थाना सरई जिला सिंगरौली अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिये रखी हुई थी। आरोपी के पास से 300 ग्राम मादक पदार्थ गांजा, कीमती 5,000/- का जप्त कर अपराध क्रमांक 38/2025 पंजीबद्ध कर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

error: Content is protected !!