पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ने कटिहार में चलाया सदस्यता अभियान

कटिहार : गांव छीटा बाड़ी के संतोष बॉस फॉर पिता स्वर्गीय बिगू बॉस फॉर को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बासुकीनाथ शाह एवं प्रमंडलीय अध्यक्ष गया प्रसाद सिंह उर्फ गया पासवान एवं सीमांचल प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार चौरसिया उर्फ दीपक भगत द्वारा कटिहार जिला का अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति किया गया है यहां की जनता में खुशी की माहौल , वही संतोष बाॅस ने कहा हमारे पिताजी स्वर्गीय बिगू बॉस फॉर ने कई वर्षों तक संघर्ष किया और दबे कुचले की आवाज उठाने का भी काम करते थे जीवन में अनेकों संघर्ष के बाद आज हमे पार्टी द्वारा कुछ करने का मौका मिला है, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) हमें कार्य करने का मौका मिला यहां की जनता में खुशी की माहौल है ,पार्टी ने हमें इस लाइक समझा जो हमें जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का महासचिव बनाया । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद प्रत्याशी बासुकीनाथ शाह कहा की डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार मानववादी थे. उनके विचारों में स्वतंत्रता, समानता, बंधुता, और न्याय के दर्शन थे. उन्होंने शोषित, पीड़ित और दलित समाज के विकास के लिए काम किया,शिक्षित बनो, संगठित रहो, और संघर्ष करो. वही पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष व दलित मजदूर किसान मोर्चा राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष व पुलिस इंडिया रिफाॅर्म महिला प्रदेश अध्यक्ष व अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन महिला प्रदेश व भावी विधायक सलोनी देवी ने कहा की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) गरीबों की पार्टी है , गरीबों के विचारधारा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस पार्टी का निर्माण हुआ था.आज इस विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) पार्टी लगातार विकास कर रही है।इस लिए पार्टी से प्रत्येक दिन लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!