बिजली करंट लगने से मीटर रीडर घायल।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एमपीईबी में आउटसोर्स कर्मचारी मीटर रीडर को बिजली का करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज जबलपुर में चल रहा है। इस दौरान घायल मीटर रीडर के परिजनों स्थानीय नेताओं ने एमपीईवी के आला अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक मीटर रीडर चंद्रिका प्रसाद पनिका ग्राम हर्रहवा में विना सुरक्षा उपकरण के साथ 11000 केबी का तार रात में जोड़ रहा था। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया गंभीर रूप से घायल मीटर रीडर को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी हालत देख चिकित्सकों ने जबलपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। परिजनों के साथ.साथ जिला पंचायत सदस्य का आरोप है कि एमपीईवी के अधिकारियों ने जबरदस्ती एवं डरा धमकाकर रात में 11 हजार केवी के खंभे पर बिजली तार सुधारने चढ़ाया था, जहां करंट लगने से घायल हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!