

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता- आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों के लिए फाइनल रिहर्सल सम्पन्न हुआ। रिहर्सल का निरीक्षण कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने किया। दोनों अधिकारियों ने खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया।

इसके बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार बर्मा, नगर निगम आयुक्त डी.के. शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, देवेन्द्र द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी. सिंह, डीपीसी आर.एल. शुक्ला, तहसीलदार रमेश कोल, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग नीलकंठ मरकाम, कार्यपालन यंत्री विनोद चौरसिया, व्हीपी उपाध्याय, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल सहित थाना प्रभारी बैढ़न अशोक सिंह परिहार, थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी, और थाना प्रभारी नवानगर ज्ञानेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।