
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। हिंडालको महान के सीएसआर विभाग ने उद्यानिकी विभाग के साथ मिलकर क्षेत्रीय किसानों की कृषि प्रथाओं को बेहतर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया। बरैनिया सामुदायिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 200 किसानों को स्प्रे मशीन और उन्नत किस्म के सब्जी बीज वितरित किए गए। इस अवसर पर हिंडालको बिजनेस के सीएफओ भरत गोयनका, मानव संसाधन प्रमुख डॉ. विवेकानंद मिश्रा, हिंडालको महान के वित्त प्रमुख सुशांत नायक, वार्ड क्र. 03 के पार्षद अभिलाष सिंह, सचिव प्रदीप तिवारी और सीएसआर विभाग से प्रमुख संजय सिंह समेत विजय वैश्य, धीरेंद्र तिवारी, शीतल श्रीवास्तव, बीरेंद्र पाण्डेय, भोला वैश्य, दीपक भगत, अरविंद वैश्य, जियालाल, संजीव और खलालू सहित अन्य मौजूद रहे।
डॉ. विवेकानंद मिश्रा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हिंडालको महान का उद्देश्य केवल व्यवसाय तक सीमित नही है। बल्कि ग्रामीण समुदायों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को सशक्त बनाना भी है। यह स्प्रे मशीन भले ही आकार में छोटी हो। लेकिन यह आपकी बागवानी को कीटों से बचाने और उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी। हम पहले भी पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण स्वास्थ्य सुधार की दिशा में धुआं रहित चूल्हों का वितरण कर चुके है। जिससे न केवल महिलाओं को धुएं से राहत मिली, बल्कि कृषि कचरे का सदुपयोग भी संभव हुआ।