सरकारी स्कूल में व्याख्याता की अश्लील शायरी : गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शिक्षक ने छात्र-छात्रों के सामने की डबल मीनिंग,वीडियो जमकर हो रहा वायरल

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली :
मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. गणतंत्र दिवस के मौके पर जब पूरा देश देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ था, तो वहीं लोरमी के एक बड़े प्रसिद्ध सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने मंच पर बच्चों और शिक्षकों के सामने अश्लील शायरी प्रस्तुत की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस घटना ने अब शिक्षा विभाग के ऊपर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह मामला मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक स्थित ठा. रामसिंह शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रामहेपुर (एन) का है, जहां कला संकाय के शिक्षक स्वागत लाल जायसवाल ने गणतंत्र दिवस के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान खुलेआम अश्लील शायरी का प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मंच संचालन के नाम पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, जो स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं, गणमान्य नागरिकों और अन्य शिक्षकों के सामने हुआ. घटना के वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि शिक्षक ने कई बार अश्लील शायरी के अंदाज में बातें कीं.

इस वायरल वीडियो को लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. लोगों ने इसे शर्मनाक और घटिया करार दिया है. सवाल यह उठता है कि इस घटना का असर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के मानसिक विकास पर कैसे पड़ेगा और क्या यह भविष्य में उनके लिए सही आदर्श स्थापित कर पाएगा? अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस वायरल वीडियो के मद्देनजर कब तक और क्या कार्रवाई करेंगे.

मामले में आरपी आदित्य संभागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर ने कहा चूंकि अश्लील भाषण देने वाले व्याख्याता हैं.इसलिए इस पर कार्रवाई करने के लिए DPI को प्रस्ताव भेजेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेली को जांच करने के लिए कहा गया है। साभार -लल्लुराम डाट काम।

Leave a Reply

error: Content is protected !!