व्यापारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, व्यवसायिक प्लाजा को लेकर फिर से मुखर हुये व्यापारी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 41 अम्बेडकर चौकर स्थित व्यवसायिक प्लाजा बैढ़न को लेकर संयुक्त व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मुलाकात करते हुये ज्ञापन सौंपा है और कहा है कि यदि शीघ्र ही उक्त मसले का निराकरण नही हुआ तो व्यापारी धरना प्रर्दशन, आंदोलन कर न्यायालय का सहारा लेने के लिए बाध्य हो जाएंगे।
संयुक्त व्यापार मण्डल के मुख्य रूप से राजाराम केसरी, अजय जायसवाल ने दिन सोमवार को कलेक्टर से मुलाकात कर व्यवसायिक प्लाजा से हटाये गये दुकानदारों को पुनर्वासित किये जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा कर ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन में इस बात कर जिक्र किया है कि व्यवसायिक प्लाजा बैढ़न से करीब 60 दुकानदारों को पिछले वर्ष 5 अगस्त 2024 को नगर निगम के द्वारा बल पूर्वक दुकानों को खाली करा दी गई थी। इस दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने मौखिक तौर पर आश्वासन दिया था कि 15 दिनों के अन्दर उक्त दुकानों से हटाये गये व्यापारियों को पुनर्वासित करा दिया जाएगा।
लेकिन आज तक कोई व्यवस्था नही की गई है। पिछले वर्ष 13 सितम्बर को संयुक्त व्यापार मण्डल के द्वारा निगमायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया था और स्थिति जस की तस है। ऐसे में व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो रही है। दुकानदारों को शीघ्र ही एक निश्चित समयसीमा के अन्दर पक्की दुकान आवंटित की जाए और यदि ऐसा नही होता है तो दुकान पक्का बनाकर लिखित तौर पर पत्र दिया जाए। नही तो व्यापारी अब धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जाएंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!