महाविद्यालय के समस्याओं को लेकर छात्रों ने दिया धरना, तहसीलदार मौके से पहुंच छात्र-छात्राओं से किया संवाद, प्राचार्य ने दिया आश्वासन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। सरई शासकीय महाविद्यालय सरई में सुरक्षा व्यवस्था, परीक्षा आयोजन, कंप्यूटर शिक्षा और नियमित कक्षाओं के संचालन को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि कॉलेज में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही तहसीलदार सरई चंद्रशेखर मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रों से संवाद कर उनकी मांगों को सुना। तहसीलदार ने छात्रों से ज्ञापन प्राप्त कर उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए शांति बनाए रखी। छात्रों का मुख्य आरोप था कि महाविद्यालय में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। परीक्षा आयोजन में अनियमितता है। कंप्यूटर शिक्षा की व्यवस्था लचर है और नियमित कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो रहा है।
महाविद्यालय परिसर में मधुमक्खियां के छत्तों अंबार लगा हुआ है। सभी छात्र-छात्रों को परिचय पत्र उपलब्ध कराने, प्रतिदिन पुलिस पेट्रोलियम व्यवस्था, महाविद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था एवं सीटी टीवी कैमरा चालू कराये जाने सहित विभिन्न मांग रखी गई है। छात्रों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही तहसीलदार ने महाविद्यालय के प्राचार्य से चर्चा की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!