न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के कुशल निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा की मार्गदर्शन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी चितरंगी सुरेंद्र यादव और उनकी पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लमसरई गढ़वा मार्ग से चितरंगी की ओर एक मोटरसाइकिल पर प्रतिबंधित ड्रग्स युक्त सिरप की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने बगदरा वन विहार ढाबा के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल को रोका और तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 88 सीसी ऑनरेक्स कफ सिरप की एक सफेद बोरी बरामद की गई, जो नशे के लिए बिक्री के उद्देश्य से लाया जा रहा था।
आरोपी की पहचान अरुण कुमार विश्वकर्मा (उम्र 19 वर्ष) के रूप में की गई, जो केकराव थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली का निवासी है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस सफलता में थाना प्रभारी चितरंगी सुरेंद्र यादव, सहायक उपनिरीक्षक मोहन पानाडिया, नंदलाल यादव, भैयालाल यादव, सुभाष पाल, सुदर्शन चौहान, और सर्वदानंद राय की अहम भूमिका रही। सिंगरौली पुलिस का यह अभियान नशे के खिलाफ लगातार जारी रहेगा, ताकि इस पर काबू पाया जा सके और समाज में सुरक्षा व शांति बनाए रखी जा सके।