
न्यूजलाइन नेटवर्क , रायपुर ब्यूरो
रायपुर : सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा नगरीय निकाय के चुनावों में शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई है l वक्ता मंच के माध्यम से राजधानी के प्रबुद्धजनों ने कहा है कि अनिवार्य, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान लोकतंत्र की प्रगति हेतु आवश्यक है l
प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान के अधिकार का उपयोग करना चाहिए l मतदान बिना किसी भय या प्रलोभन के किया जाना चाहिए l मतदान के महत्वपूर्ण अधिकार का प्रयोग भाषा, जाति, धर्म, क्षेत्र या अन्य संकीर्ण नजरिये से उपर उठकर व्यापक रूप से राष्ट्रहित हेतु किया जाना चाहिए l
मतदान संविधान प्रदत्त ऐसा अधिकार है जो देश के प्रत्येक व्यक्ति को देश की राजनीतिक प्रणाली व लोकतंत्र में भागीदारी का अवसर प्रदान करता है l मतदान का कम प्रतिशत लोकतंत्र के प्रति नागरिकों की उदासीनता का परिचायक है तथा देश के लिये दुखद स्थिति है l
नगरीय निकायों के चुनावों का सीधा संबंध हमारे आसपास की जीवन स्थितियों से होता है, अत: इन चुनावों में सक्रिय सहभागिता के जरिये हम अपने आसपास की लोकतांत्रिक प्रणाली को जनोन्मुखी बनाकर नगरीय निकायों को उत्तरदायी निकाय के रूप में ढाल सकते है l
वक्ता मंच की ओर से राजेश पराते, शुभम साहू, ज्योति शुक्ला, किरणलता वैद्य, शुभा शुक्ला ‘ निशा’, दुष्यंत साहू, हेमलाल पटेल, दुर्गेश साहू ने आम जनता से मतदान के प्रतिशत को ऊँचा रखने का अनुरोध किया है l