त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 : प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को किया गया सामग्री वितरण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुंगेली जनपद क्षेत्र अंतर्गत 17 फरवरी को प्रातः 07 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा मतदान

सभी मतदान केंद्रों में तैयारी पूर्ण

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन का प्रथम चरण का चुनाव 17 फरवरी को प्रातः 07 बजे से दोपहर 3 बजे तक संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में मुंगेली जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी 124 पंचायतों के 351 मतदान केंद्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इन सभी मतदान केंद्रों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित शासकीय एस.एन.जी. महाविद्यालय मुंगेली से मतदान दलों को सामग्री वितरण कर रवाना किया गया। महाविद्यालय परिसर में मतदान सामग्री वितरण के लिए रिजर्व सहित कुल 21 काउंटर बनाए गए थे, जहां अलग-अलग मतदान केंद्रों के लिए पीठासीन अधिकारियों को मतदान केन्द्र संबंधित आवश्यक प्रपत्र प्रदान किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण के बाद महाविद्यालय परिसर से मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मतदान दलों को निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रामप्रसाद चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि मुंगेली जनपद क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए कुल 92 रूट बनाए गए है और पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। इन मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए रिजर्व सहित 404 मतदान दलों की ड्यूटी लगाई गई है। मुंगेली जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुल 124 ग्राम पंचायत हैं, जिसमें 351 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण के चुनाव में मुंगेली जनपद क्षेत्र अंतर्गत 95 हजार 798 पुरूष मतदाता, 92 हजार 696 महिला मतदाता और 2 तृतीय लिंग सहित कुल 1 लाख 88 हजार 496 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद पंचायत मुंगेली क्षेत्र अंतर्गत जिला पंचायत के 4 सीटों के लिए 31 प्रत्याशी, जनपद सदस्य के 25 सीटों के लिए 144 प्रत्याशी, सरपंच के 118 सीटों के लिए 626 प्रत्याशी और पंच के 1125 सीटों के लिए 2702 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है। वहीं 548 पंच और 06 ग्राम पंचायत जिनमें झझपुरीखुर्द, पुरान, करही(ध), डोडा, किरना और चकरभाठा में निर्विरोध सरपंच चुना गया है।

क्रमांक//

Leave a Reply

error: Content is protected !!