जिले में श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर में श्रीमद्भागवत कथा एवं भव्य भंडारे का आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता- आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर, दुधमनिया में मंदिर के 22वें वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में 19 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा एवं महायज्ञ में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। इस आयोजन में श्रीमद्भागवत महापुराण के प्रसिद्ध प्रवक्ता स्वामी श्री 108 लक्ष्मण देव महाराज (नवतनपुरी धाम, जामनगर, गुजरात) ने संगीतमय कथा का रसपान कराया। कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 6:00 बजे तक किया जा रहा है। साथ ही, प्रत्येक रात 7:00 से 10:00 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।
।।इस भव्य आयोजन में पीठाधीश्वर 108 ब्रह्मानंद महाराज (फूलपुर भईया, प्रयागराज), पीठाधीश्वर 108 अखंडानंद महाराज (फूलपुर टिकरी, रीवा मंदिर) और 108 हरिहरानंद महाराज (नवतनपुरी धाम, जामनगर) पधारे। भक्तों ने बड़ी संख्या में श्रीमद्भागवत कथा का रसपान किया और भजन संध्या का आनंद लिया। कथा सुनते हुए भक्त झूमते हुए आनंदित नजर आए। मंदिर समिति की ओर से व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए गुंजारीलाल तिवारी और उनकी टीम दिन-रात जुटे रहे, जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर सराहना की।
आयोजन के अंतिम दिन 26 फरवरी, महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रातः 9:00 बजे तारतम सागर 11 पारायण और 1 रासनंद सागर पारायण पाठ होगा, इसके बाद 10 बजे से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा के बाद 1:00 बजे से भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक भक्तों को आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!