यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा 06 मार्च को जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग आउटरीच मेगा कैम्प का किया जायेगा आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ उत्तर प्रदेश। क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैक अजय खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंगरौली जिले के अग्रणी बैंक यूनियन बैंक के द्वारा 06 मार्च को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियों के मेगा आउटरीच कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक एनपीसी आलोक कुमार एवं रीवा, क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख अजय खरे की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह होंगे।
आउटरीच कैंप में क्षेत्र के उद्यमियों को यूनियन बैंक के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जायेगी साथ ही बैंक के द्वारा विभिन्न योजानाओं के लिए ऋण स्वीकृति पत्र भी ग्राहकों को प्रदान किए जायेंगे। एमएसएमई क्षेत्र की अपार संभावनाओं से युक्त यह क्षेत्र बड़ी संख्या में लोगों को प्रत्यक्ष वा अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान की करने की क्षमता रखता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!