प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क से परेशान छात्रा जन सुनवाई में कलेक्टर से मिली, मिली 15 हजार की आर्थिक सहायता।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर श्री चंद्र शेखर शुक्ला ने नागरिकों की समस्याएं सुनने के दौरान एक छात्रा की गंभीर समस्या को सुलझाया। कन्या महाविद्यालय बैढ़न में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा तारा साकेत, जो कि पिता स्वर्गीय बृजभान साकेत के बाद अपनी शिक्षा जारी रखे हुए हैं, ने कलेक्टर से आवेदन करते हुए बताया कि उसके माता-पिता दोनों का निधन हो चुका है और अब उसके पास महाविद्यालय में प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क के लिए पैसे नहीं हैं। उसने कलेक्टर से आर्थिक सहायता की अपील की।
कलेक्टर ने छात्रा की समस्या को गंभीरता से लिया और जन सुनवाई के दौरान ही उसे 15,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इस राशि से छात्रा को न केवल प्रवेश और परीक्षा शुल्क भरने में मदद मिलेगी, बल्कि पाठ्य पुस्तकें भी खरीदी जा सकेंगी। कलेक्टर ने छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आगे यदि उसे पढ़ाई में कोई और सहायता की आवश्यकता हो, तो वह उन्हें अवगत कराए। आर्थिक सहायता प्राप्त होते ही छात्रा का चेहरा खिल उठा और उसने कलेक्टर का धन्यवाद किया। कलेक्टर की ओर से मिल रही इस मदद ने छात्रा को अपनी शिक्षा जारी रखने में एक नई उम्मीद दी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!