सोनभद्र/दिनांक 12 मार्च,2025।    ’’तम्बाकू निषेध दिवस’’ के अवसर पर समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान का हुआ आयोजन, स्लोगन के माध्यम से जनपद वासियों को किया गया जागरूक।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में ’’तम्बाकू निषेध दिवस’’ के अवसर पर समस्त स्वास्थ्य इकाईयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सोनभद्र में मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण व कार्यालय आने वाले आम जनमानस द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर जनपद वासियों को संदेश देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि तम्बाकू का सेवन सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचाता है। धूम्रपान का असर सिर्फ शरीर पर ही बुरा असर नहीं डालता बल्की, इससे मानसिक स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है। पूरे विश्व में प्रतिवर्ष लगभग 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत तम्बाकू सेवन से होने वाली बिमारियों के कारण हो जाता है। तम्बाकू के इस्तेमाल से हृदय रोग, कैंसर, फेफड़ें की बिमारी और स्ट्रोक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। युवाओं में धूम्रपान का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है, बच्चों के बीच पापुलर टी०वी० और वेब शो में तम्बाकू वाले विजुअल्स में काफी वृद्धी हुई है जो अक्सर धूम्रपान को ग्लैमरस और कूल के रूप में दिखाते है, स्क्रीन पर धूम्रपान की तस्वीरें दिखाने पर युवाओं में स्मोकिंग करने की सम्भावना 03 गुना तक बढ़ जाती है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि न धूम्रपान करें और न ही किसी को करने दें, अपने घर, आस-पड़ोस, परिचितों को धूम्रपान करने से रोकें तथा अपने घरों एवं कार्यालयों को तम्बाकू मुक्त रखने में सहयोग करें। उन्होंने स्लोगन के माध्यम से भी जनपद वासियों को जागरूक किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!