विशाल कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन प्रारंभ।

न्यूजलाइन नेटवर्क – बीजपुर संवाददाता – सतेश्वर जायसवाल

बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्राचीन सुप्रसिद्ध दुधहिया माता मंदिर प्रांगण में चैत्र नवरात्र के अवसर पर नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन मंगलवार शाम से प्रारंभ किया जाएगा। इसके पहले सोमवार सुबह बेड़िया हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन के बाद विशाल व भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी। कलश शोभायात्रा में 1100 कलश के साथ महिलाएं व कन्याएं चल रही थी, जिसमे हजारों श्रद्धालु पुरुष, महिलाए व बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कलश शोभायात्रा बेड़िया हनुमान मंदिर से पैदल चलकर एनटीपीसी स्वागत द्वार तक पहुँची। इसके बाद गर्मी को देखते हुए स्वागत द्वार से बसों तथा निजी वाहनों द्वारा एनटीपीसी आवासीय परिसर होते हुए यात्रा पंडित गोबिंद बल्लभ पंत सागर पहुँची, जहाँ से विधि विधान पूर्वक कलश में जल उठा कर पुनः स्वागत द्वार पहुँची।
इसके बाद महिलाओं का हुजूम पैदल कलश लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचा, जहाँ विधि विधान से स्थापित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों, ब्यवसाइयों तथा क्षेत्रीय लोगों में खासा उत्साह देखा गया। पैदल कलश यात्रा के दौरान महिलाओं और स्थानीय रहवासियों, ब्यवसाइयों ने फूलों की वर्षा कर चार चांद लगा दिया। यात्रा के दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया साथ चल रही महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत मदनगोपाल दास ने बताया कि 01 अप्रैल मंगलवार शाम 04:00 बजे से हिमांचल प्रदेश से पधारे अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक श्री 1008 राममोहन दास रामायणी के श्रीमुख से संगीतमय श्रीराम कथा प्रारम्भ होगा। 08 अप्रैल रात्रि में कथा का समापन कर 09 अप्रैल को भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शोभायात्रा में चेतवा से आए सत्संग मंडली से रोहित सिंह बघेल, अनिल कुमार वर्मा, ईश्वरी प्रसाद सहित उनकी टीम शामिल हुई।
इस दौरान संदीप गुप्ता, अनिल त्रिपाठी, इन्द्रेश सिंह, लल्लन सिंह, सुशील कुमार सोनी, श्रीराम यादव, बालगोविन्द यादव, गौतम वर्मा, यशवंत सिंह, राजेश सिंह, सुनील तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में भक्तगण और अन्य तीर्थ स्थलों से पधारे संत महात्मा, ग्रामीण सम्भ्रांत जन मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा मय हमराह पुलिस फ़ोर्स के साथ कलश शोभा यात्रा में मुस्तैदी से मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!