न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले में जिले की प्रभारी मंत्री सम्पतिया उइके पहुंची। उनके द्वारा सिंगरौली जिले में सीएम राइज़ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खुटार में जिला स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम “स्कूल चलें हम” अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को नवीन शैक्षणिक सत्र में प्रवेश की शुभकामनाएँ दी, वहीं कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को संबोधित किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने बताया की प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश के हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। शिक्षण सुविधाओं को बेहतर बनाने, बच्चों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।