बैकुंठपुर पुलिस ने 48 घंटे मे जिंदा कारतूस एवं पिस्टल के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
रीवा/ मध्य प्रदेश। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा के निर्देशन एवं एसडीओपी सिरमौर के मार्गदर्शन में बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह बघेल एवं उनकी पुलिस टीम ने सलैया गांव में हुई एक अंधी हत्या का बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया कि दिनांक 04 अप्रैल 2025 को ग्राम सलैया में हुई अंधी हत्या के आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है।गौरतलब है कि दिनांक 04 अप्रैल 2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सलैया में अज्ञात 02 बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति सत्यपाल सिंह उर्फ अर्पित सिंह निवासी ग्राम सलैया थाना बैकुण्ठपुर को गोली मार दी गई है।
घटना कि जानकारी लगते ही पुलिस मौके ए वारदात पर पहुंची, घटना में घायल युवक अर्पित सिंह को एसजीएमएच रीवा ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटना पर कार्यवाही करते हुये अपराध कि धारा 103 (1) BNS पंजीबद्ध कर संदेहियों को चिन्हित कर तलाश में जुट गई, तलाश के दौरान ही संदेही योगेश शुक्ला उर्फ मोहित हाल निवासी बरगवां सिंगरौली एवं संजय बसोर निवासी बरगवां सिंगरौली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक सत्यपाल उर्फ अर्पित सिंह से आरोपियों को अवैध पिस्टल की खरीदी की कीमत को लेकर पैसे के लेन देन पर विवाद की स्थिति निर्मित थी, जिसपर आरोपियों नें उक्त घटना को अंजाम दिया, जो कि विधिवत कार्यवाही करते हुये उक्त आरोपी योगेश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग देशी पिस्टल एवं दो नग जिंदा कारतूस एवं एक कार बरामद की गई है।
।इसके अलावा आरोपी योगेश शुक्ला उर्फ मोहित द्वारा घटना के बाद मृतक का मोबाइल उससे लेकर रास्ते में फेंक देना बताया गया, जिसे आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है। मामले में धारा 3(5) बीएनएस. 25, 27 आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। वहीं अन्य आरोपी संजय बसोर की मोटरसायकिल जिसका उपयोग दोनों आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने में किया गया था, अभी बरामदगी की जानी है, जिसके लिये न्यायालय से आरोपियों को 02 दिन कि पुलिस रिमाण्ड ली गई है। पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से और अधिक पूछताछ करेगी, जिसमें और भी मामले का खुलासा होने की संभावना जताई गई है।
आरोपियों से जब्त मशरूका:- एक अदद देशी पिस्टल, 02 नग जिंदा कारतूस, एक कार क्रमांक MP17CC7916, आरोपियों के कब्जे से 02 नग मोबाइल, मृतक का घटना स्थल से चुराया गया मोबाइल।