न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दिनांक 01 मई 2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र के सभागार में राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत् टॉस का प्रशिक्षण कराया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ने बताया कि जनपद के 04 ग्रामीण ब्लॉक एवं 01 नगरीय क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज में टॉस की गतिविधि करायी जायेगी।
जिसमें चिन्हित स्कूलों में कक्षा 01 एवं 02 के बच्चों का ब्लड सैम्पल लेकर जाँच करना है। जाँच करने के लिये आधुनिक प्रकार QFAT किट राज्य मुख्यालय से प्राप्त कराया गया है। इस हेतु पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी, सोनभद्र से ब्लॉक बभनी, म्योरपुर, चोपन, नगवों और रॉबर्ट्सगंज के सभी स्कूलों की सूची प्राप्त की गयी। प्राप्त सूची के साफ्टवेयर में डाल कर प्रत्येक ब्लॉक के स्कूलों का रैन्डम चयन किया गया साथ ही 10 रिजर्व स्कूल का चयन भी किया गया। चयनित स्कूलों में आगामी सप्ताह में जाँच की गतिविधि सम्पन्न कराई जाएगी। प्रशिक्षक डा० मंजीत ने बताया कि प्रत्येक मूल्यांकन इकाई को 1692 जाँच करना है तथा प्रत्येक वैलिड जॉच को ही काउंट करना है इनवैलिड जाँच की गिनती नहीं करना है।
यदि किसी बच्चें की जॉच रिपोर्ट इनवैलिड आती है तो बीस मिनट के बाद पुनः उनकी जॉच की जायेगी। जनपद में कुल 04 इवैलुएशन यूनिट बनाई गई है। उक्त कार्याशाला में जिला मलेरिया अधिकारी, अधीक्षक सामु० स्वा० केन्द्र नगवाँ, चोपन, म्योरपुर, बभनी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रॉबर्ट्सगंज अर्बन, जोनल कोआर्डिनेटर डब्लू०एच०ओ०, एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ०, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी समस्त अधिकारी / कर्मचारी, उपस्थित रहे।