डीएम को युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन पत्र।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ओबरा संवाददाता – श्याम जी पाठक

ओबरा /सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह को जन समस्याओं के निस्तारण संबंधित तीन सूत्रीय ज्ञापन पत्र सौंपा। ज्ञापन पत्र के माध्यम से भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने अवगत कराया कि चोपन विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड नंबर 9 में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग द्वारा निर्माण किए गए नाली में भारी भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है, महज कुछ महीने में नाली पूरी तरह से जगह-जगह टूट गई है। जिसकी वजह से जहां तहां नाली का गंदा पानी बहेगा और संक्रामक रोगों के फैलने की आंशका है। साथ ही वार्ड में पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगाएं जाने की मांग की गई। दूसरी ओर डिग्री कॉलेज से लेकर शारदा मंदिर रोड तक स्पीड ब्रेकर जगह-जगह पर बनाया जाए क्योंकि इस रोड पर घनी आबादी व महाविद्यालय, स्कूल, कई प्रतिष्ठान है। तेज रफ्तार से पूर्व माहों में कई लोगों की दुर्घटना से मृत्यु हुई और दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिलाधिकारी सिंह ने तत्काल पत्र का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को त्वरित कार्यवाही करने को निर्देशित किया। ज्ञापन सौंपने के दौरान सोनांचल बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक सेठ, मंडल महामंत्री समीर माली, अरुण भारती मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!