‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल’ का हुआ आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी रिहंदनगर में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच उत्पन्न तनाव के मद्देनजर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भारत सरकार के निर्देशानुसार ‘सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल’ के द्वारा देश के साथ खड़े रहने का जज्बा दिखाया। इसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। डीएवी परिवार का मानना है कि पहलगाम की घटना संपूर्ण मानवता के खिलाफ किया गया जघन्य अपराध था। आतंकवादियों को सबक सिखाना बेहद जरूरी है। इस के लिए सभी भारतीयों को सरकार और सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा।
एनटीपीसी मानव संसाधन विभाग के उप महाप्रबंधक संतोष उपाध्याय, वरिष्ठ प्रबंधक रंगा रेड्डी, उप प्रबंधक रोशन कुमार, एनटीपीसी सुरक्षा विभाग से पधारे अपर महाप्रबंधक जीमी जोसेफ एवं विरेन्द्र कुमार नायक, सीआईएसएफ से पी शिवा राव (सहायक कमांडेंट), के के सिंह (निरीक्षक), के सी गोरा (निरीक्षक फायर), डी के पांडे (सीआईएसएफ विजिलेंस) के साथ अन्य पदाधिकारी गण, थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा की उपस्थिति एवं निर्देशन में सिविल मॉक ड्रिल किया गया। अखिलेश मिश्रा ने बताया कि युद्ध की स्थिति में जान और माल की सुरक्षा करना भी देश भक्ति है।
एनसीसी कैडेट्स ने ‘मॉक ड्रिल’ में विशेष रूप से तत्परता दिखाते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों ने हवाई हमले से बचने के लिए बैचों और मेज के नीचे छिपने का अभ्यास किया। युद्ध की स्थिति में घायलों को बचाने के विभिन्न तरीकों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। अंत में डॉ आर के झा ने आए हुए अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि देश प्रथम के साथ डीएवी परिवार हमेशा अग्रसर रहेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!