पुलिस का आधी रात का ऑपरेशन – 189 बदमाशों पर गिरी गाज, वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता- आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली, अपराध और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए सिंगरौली पुलिस ने बीती रात जिले भर में एक बड़ी नाइट कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जिले के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर कुल 189 बदमाशों/आरोपियों पर कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई पूरी योजना और कड़ी निगरानी के तहत की गई। पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन गौरव राजपूत एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रीवा क्षेत्र राजेश सिंह चंदेल के दिशा-निर्देशों में यह व्यापक अभियान संचालित हुआ।
नाइट कॉम्बिंग गश्त की मुख्य उपलब्धियां:- 13 वर्षों से फरार स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी 79 अन्य वारंटियों को न्यायालय में पेश करने हेतु गिरफ्तार किया गया। 58 निगरानी बदमाशों और 37 गुंडा बदमाशों की जांच। 02 आबकारी प्रकरण दर्ज, 86.5 लीटर अवैध शराब जब्त (कीमत ₹33,300/-) रात में घूम रहे संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई। बैंकों व एटीएम की सुरक्षा हेतु विशेष निरीक्षण अभियान।
अभियान की तैयारी और रणनीति:- इस औचक अभियान की योजना कई दिनों से बनाई जा रही थी। जिले के सभी थाना क्षेत्रों, चौकियों एवं पुलिस लाइन बल को मिलाकर 300 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीमें गठित की गईं। संवेदनशील क्षेत्रों, प्रमुख बाज़ारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और हाइवे आदि पर विशेष निगरानी रखी गई।
प्रमुख संस्थानों की सुरक्षा जांच:- अभियान के दौरान पुलिस ने एनटीपीसी, सासन, हिंडाल्को, जेपी निगरी, IOCL सहित जिले के प्रमुख औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था का भी गहन निरीक्षण किया।
जनता को सुरक्षा का भरोसा:- यह गश्ती अभियान न सिर्फ अपराधियों में भय पैदा करेगा बल्कि आम नागरिकों के बीच सुरक्षा का माहौल भी सुदृढ़ करेगा। पुलिस ने संकेत दिया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की औचक कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!