न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। पुलिस चौकी जयंत क्षेत्रांगर्त अमलोरी जाते समय अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में बाईक आने से उसपर सवार एनसीएल कर्मी के पत्नी की मौके पर मौत हो गयी। जबकि बाईक चालक मृतिका के पति घायल हो गये, जिसे आनन फानन में नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में उपचार कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिव कुमार सिंह एनसीएल अमलोरी परियोजना में फीटर पद पर कार्यरत है। वह बाइक क्रमांक MP 53MC 4011 से अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ चितरंगी में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद रविवार को अमलोरी लौट रहे थे, तभी रास्ते में जयंत तिराहे के पास अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गये। जिसमें बाईक पर सवार सीता कुमारी सिंह पत्नी शिव कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी न्यू माइनस एमक्यू 127 अमलोरी एनसीएल कालोनी अमलोरी को गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिव कुमार एवं बच्चे को सामान्य चोटे आने पर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय जयंत में प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची जयंत पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद जयंत तिराहे पर लगे जाम लगाये लोगो को समझाइस देकर आवागमन को बहाल कराया गया।