एनसीएल का मेगा “आरोहण समर कैंप” 2025 शुक्रवार से शुरू।

एनसीएल द्वारा विभिन्न खेल व विधाओं में बच्चों व युवाओं को किया जाएगा पारंगत।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्डस लिमिटेड (एनसीएल) मेगा समर कैम्प “आरोहण” के छठे संस्करण का शुक्रवार से आयोजन कर रही है। इस वर्ष यह समर कैम्प 16 मई से 05 जून, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों में खेल कूद भावना को बढ़ावा देने एवं स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर “आरोहण” का आयोजन किया जाता है। 6-14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों हेतु आयोजित यह शिविर एक माह की अवधि तक आयोजित किया जाएगा। आरोहण समर कैम्प के दौरान योग्य प्रशिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों को विभिन्न खेल-कूद विधाओं जैसे –बैडमिंटन, एथलिटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, वॉलीबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, बास्केट बॉल, जूडो कराटे, स्विमिंग, स्केटिंग व अन्य विधाओं में पारंगत किया जाएगा।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर “आरोहण” स्थानीय क्षेत्र के बच्चों में परस्पर भाई-चारे की भावना को बढ़ावा देते हुए उनका मानसिक, शारीरिक व आध्यात्मिक विकास करने में सहायक है। एनसीएल की सभी परियोजनाओं व इकाईयों में यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!