1914 छात्राओं को डायट परिसर में साईकिल का किया जायेगा वितरण, साईकिल वितरण स्थल व तैयारी का जिलाधिकारी ने लिया जायजा।

साईकिल वितरण स्थल पर सभी आवश्यक तैयारियां ससमय की जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने डायट परिसर उरमौरा में 1914 छात्राओं के साईकिल वितरण स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिये, इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित समय सुबह 09.00 बजे सभी छात्राएं उपस्थित हो जायें एवं परिसर में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर छात्राओं को व उनके अभिभावक को पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, कार्यक्रम से जुड़ी सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाये, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा पानी के टैंकर व साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही यातायात पर बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये, जिससे सड़कों पर जाम आदि की समस्या न होने पायें, डायट परिसर में जनजाति वर्ग की 1914 छात्राओं को साईकिल वितरण किया जायेगा, जिसमें समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौंड़ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगें, जिनके द्वारा साईकिल का वितरण किया जायेगा।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!