अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, सोनभद्र की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में आयोजित की गयी नक्सल समन्वय गोष्ठी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दिनांक 19 मई 2025 को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सोनभद्र त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के पुलिस/पीएसी व अन्य विभागों व सीमावर्ती जनपदों से आये अधिकारीगण के साथ नक्सली संचरण के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित काम्बिंग एरिया डामिनेशन करने तथा इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व उनका हर सम्भव निराकरण कराये जाने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हे किसी के बहकावे में न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरुक किया जाये एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। इस दौरान राजकुमार उपसेनानायक नक्सल कण्टीजेन्ट चुर्क देव नरायण यादव, साहायक सेनानायक नक्सल कण्टीजेन्ट चुर्क रणधीर कुमार मिश्र क्षेत्राधिकारी सदर, हर्ष पाण्डेय क्षेत्राधिकारी ओबरा, राज सोनकर क्षेत्राधिकारी आपरेशन, डिप्टी सीएमओ डा0 एसके जायसवाल, महेन्द्र प्रताप यादव प्रभारी निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई सोनभद्र, राना प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक जोनल नक्सल अभिसूचना ईकाई सोनभद्र एवं जनपद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी/पीएसी पोस्ट प्रभारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!