युवा संगम के तहत रोजगार मेले का हुआ आयोजन, मेले में 62 आवेदको का किया गया प्रारंभिक चयन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश शासन मशानुसार जिले के बेरोजगार युवक, युवतियों की रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्‌देश्य से कलेक्टर चंद्र शेखर शुक्ला के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, मुख्य कार्यपालन अपर कलेक्टर पी. के. सेन गुप्ता के मार्गदर्शन में “युवा संगम रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय, सूक्ष्म एवं लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग एवं आई.टी.आई. सिंगरौली के द्वारा संयुक्त रूप से जिला रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर बैढ़न सिंगरौली में किया गया।
रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों ने सहभागिता की। मेले में अत्यधिक संख्या में महिला पुरूष आवेदकों ने उपस्थित होकर कम्पनियों में रोजगार हेतु आवेदन किये एवं काउंसिलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त किया।मेले में उपस्थित 5 कंपनियों द्वारा 62 आवेदकों का प्रारंभिक चयन किया गया जिसमें से 2 महिला आवेदक लाभांवित हुई। साथ ही 8 आवेदकों की कैरियर काउसिलिग की गई एवं उन्होंने अपने जिज्ञासु प्रश्नों के उत्तर विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त किये।रोजगार मेले का आयोजन डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र द्विवेदी, जिला रोजगार अधिकारी एन. के. पटेल, महा प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापर केन्द्र नवीन कुशवाहा, सहा. महाप्रबंधक प्रशांत पाण्डेय, अनंत लक्ष्मण वाकणे सहित रोजगार कार्यालय के काउंसलर पैनल से सुदामा तथा संजीव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी सिंगरौली की उपस्थिति किया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!