कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला की पहल से दिव्यांग छात्र का सपना हुआ साकार।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी
चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली बी.ए. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र दीलम कुमार शाह की पढ़ाई में आ रही बाधाएं अब दूर हो गई हैं। जनसुनवाई के दौरान दीलम ने जब सिंगरौली कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला से मिलकर अपनी समस्या साझा की, तो तत्काल उसे समाधान मिला। छात्र दीलम ने बताया कि शारीरिक दिव्यांगता के कारण वह नियमित रूप से कॉलेज या कोचिंग संस्थान नहीं जा पाता। हालांकि, कठिन परिस्थितियों के बावजूद वह अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने बताया कि वह ऑनलाइन माध्यम से घर पर ही पढ़ाई करना चाहता है, लेकिन न तो उसके पास मोबाइल है और न ही लैपटॉप। आर्थिक स्थिति भी इतनी कमजोर है कि वह स्वयं लैपटॉप खरीदने में असमर्थ है।
छात्र की गंभीरता और लगन को देखते हुए कलेक्टर शुक्ला ने उसका उत्साहवर्धन करते हुए तुरंत उसे लैपटॉप उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा, “तुम्हारी पढ़ाई में अब कोई बाधा नहीं आएगी। जिस लगन से तुम प्रयासरत हो, वह सराहनीय है। अब तुम मन लगाकर पढ़ाई करो और अपने माता-पिता, परिवार तथा जिले का नाम रोशन करो।” लैपटॉप प्राप्त होने पर दीलम ने कलेक्टर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “अब मैं घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकूंगा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी बेहतर ढंग से कर सकूंगा। यह मेरे लिए एक बड़ा सहारा है। यह सराहनीय पहल न केवल दीलम जैसे छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि प्रशासनिक सहयोग से दिव्यांगजन भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।