29 मई 2025 को डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन में “दुद्धी कों जिला बनाओं संघर्ष मोर्चा” के गठन का ऐलान।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी मुंसिफ कोर्ट अंतर्गत दुद्धी कों जिला बनाओं संघर्ष मोर्चा कों सर्वसम्मती से भंग कर नई कमेटी के गठन की अधिकृत रूप से ऐलान दुद्धी कों जिला बनाओ विकास कराओं के प्रदर्शन के उपरांत तय हुआ। कई दशकों से चली आ रही दुद्धी कों जिला बना के सर्वदली मांग अब और हीं नए अंदाज से सड़क से सदन तक संघर्ष का शंखनाद होगा। ज्ञात करना है कि सोन नदी के दक्षिण का भूभाग कों जिला बनाएं जानें की मांग लंबे अरसे से चल रही है। वादकारियों को 80 से 150 किलोमीटर जिला मुख्यालय सोनभद्र जाना पड़ता है जिससे पूरा दिन संबंधित प्रकरण का निराकरण में दौड़ने के दौरान घिस जाते हैं। आजादी के 21वीं सदीं में भी न्याय के लिए इतनी लंबी दूरी तय करने से न्याय की आप धूमिल हो जाती थी। बभनी ब्लॉक,म्योरपुर ब्लॉक, दुद्धी ब्लॉक, चोपन ब्लॉक आदि आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण अंचल कों जोड़कर जिला बनाया जाना नितांत आवश्यक एवं जनहित में है। बदलते परिवेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी सुदूर क्षेत्र होने के कारण संगठनात्मक रूप से दुद्धी कों जिला घोषित कर दिया हैं। अब संघर्षों का रुख अख्तियार कर जिला बनाए जाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस लिया है। दिनांक 29 मई 2025 दिन गुरुवार कों दोपहर 1:00 बजे डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन में दूधी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का गठन किया जाएगा। जिसमें सभी ब्लॉकों के जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान, प्रबुद्ध जन आदि के माध्यम से सरस्वती द्वारा कमेटी का गठन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
इस आशय की जानकारी संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट ने दी है।काफी दिनों से कमेटी के पुनर्गठन की मांग चल रही थी जो अब मूर्ति रूप लेगी। आप सभी जनहित के दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा आंदोलन को सफल बनाने के लिए कमेटी गठन में अपनी नैतिक जिम्मेदारियां का निर्वहन दिनांक 29 मई 2025 कों उक्त पुनर्गठन बैठक में सम्मिलित होकर जन आंदोलन को आगे बढ़ाने में सहयोग करें जिससे दुद्धी को जिला बनाओ की आवाज सड़क से सदन तक बुलंद की जा सके। दुद्धी कों जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का प्रदर्शन के दौरान दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव एडवोकेट, विष्णुकांत तिवारी एडवोकेट, कैलाश कुमार गुप्ता, रामपाल जौहरी एडवोकेट, सतनारायण यादव एडवोकेट, छोटेलाल गुप्ता एडवोकेट, रामेश्वर तिवारी, आशीष कुमार गुप्ता, रविन्द्र यादव, मनोज आजाद, संजय यादव, अमरावती देवी, पूर्व प्रधान इस्लाउ आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!