न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एनटीपीसी का विन्ध्याचल ताप विद्युत संयंत्र एक बार फिर सुर्खियों में है। संयंत्र को ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल द्वारा ‘इंटरनेशनल सेफ्टी अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार कार्यस्थल पर उत्कृष्ट सुरक्षा मानकों, स्वास्थ्य प्रबंधन और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के लिए दिया जाता है। यह वैश्विक मान्यता संयंत्र के कर्मचारियों, ठेकेदारों, विक्रेताओं और अन्य हितधारकों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिन्होंने मिलकर एक सुरक्षित और सतत कार्यसंस्कृति को बढ़ावा दिया। संयंत्र की सुरक्षा टीम द्वारा लागू की गई आधुनिक तकनीकें, नियमित प्रशिक्षण और सतर्कता ने इसे इस मुकाम तक पहुँचाया है। पंकज कुमार जेठा (अपर महाप्रबंधक, एमएम-ऑफसाइट) और आशीष अग्रवाल (अपर महाप्रबंधक, सुरक्षा) ने लंदन में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया। यह सम्मान दर्शाता है कि एनटीपीसी विन्ध्याचल न केवल भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करता है। एनटीपीसी का यह उपलब्धि उसकी उस प्रतिबद्धता को और सशक्त करती है, जिसके तहत वह एक सुरक्षित, स्वच्छ और टिकाऊ ऊर्जा भविष्य के निर्माण के लिए निरंतर प्रयासरत है।