बिहार: मुजफ्फरपुर जिले अंतर्गत तुर्की थाना क्षेत्र के मधौल गांव में एक युवक ने अपने ही गांव के 11 वर्षीय नवालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया।इस मामले में महिला थाना अध्यक्ष अदिति कुमारी ने मधौल गांव में आकर मामले कि जांच कीं। उसके बाद बच्ची का मेडिकल जांच करवाई। जिसमें निवालिक के साथ दुष्कर्म किये जाने कि पुष्टी हुई है।
उधर महिला थाना अध्यक्ष अदिति कुमारी ने बतायीं कि मधौल गांव के एक युवक मुकेश राय ने 11वर्षीय बच्ची को चौकलेट खिलाने का झांसा देकर ले गया और घर के बगल में लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।इस मामले में पीड़िता के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था।उस मामले में महिला थाना अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।