न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या चिंताजनक है। आए दिन यहां लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं। बीते दिन भी सिंगरौली जिले के लंघाडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। ऐसे में हादसों पर लगाम लगाने के लिए मोरवा पुलिस अब सतर्क होती दिख रही है। मोरवा निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने सभी मोटर मालिकों से अपील की है कि वह अपने वाहनों के पीछे रेडियम पट्टी और बैक लाइट अवश्य लगवाएं। साथ ही मोरवा मेनरोड में कोल वाहनों को पार्क नहीं करने की भी अपील मोरवा निरीक्षक द्वारा की गई है। गौरतलब है कि वाहनों के मुख्य मार्ग पर खड़े रहने से आवागमन तो बाधित होता ही है। साथ ही वाहनों के खड़े रहने से चालकों को दूर तक देखने में भी परेशानी होती है। जो कभी न कभी दुर्घटना का कारण बनती है। पुलिस के अनुसार आगामी समय में जिन गाड़ियों में रेडियम पट्टी व बैक लाइट नहीं लगाए जाएंगे एवं अकारण मुख्य मार्ग पर वाहनों को खड़ा किया जाएगा, उनपर पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की जाएगी।