अधिवक्ताओ के कल्याण हेतु डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र का हुआ स्थापना।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा डी बी ए सभागार में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में हुआ। जिसमे अधिवक्ता कल्याण हेतु की डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र पंजीकृत होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। डी बी ए के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने कहा कि न्यास के सदस्यों की आर्थिक, बौद्धिक एवं सामाजिक स्तर में वृद्धि एवं विधि व्यवसाय में गुणात्मक विकास के लिए बिना हानि लाभ के ट्रस्ट की स्थापना की गई है तथा मुख्य रूप से न्यास के सदस्यों की मृत्यु तथा दुर्घटना होने पर उनके आश्रितों को आर्थिक मदद करना है तथा सदस्यों का स्वास्थ्य बीमा जीवन बीमा व पेंशन योजना की भी रूपरेखा इस ट्रस्ट में की गई है।
महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एड मैं बताया कि अधिवक्ताओ के कल्याण हुए डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वेलफेयर ट्रस्ट सोनभद्र नामक संस्था का पंजीयन कराया गया जिसमें कार्यकारिणी में जगजीवन सिंह अध्यक्ष, राजेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष, पवन कुमार सिंह कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार यादव, प्रदीप कुमार मौर्य, विमल प्रसाद सिंह व शाहनवाज आलम खान को सदस्य गण के रूप में रखा गया है कार्यकारिणी की देखरेख के लिए एक संचालक मंडल का गठन किया गया है जिसमें श्याम बिहारी यादव एडवोकेट को अध्यक्ष सदस्य सचिव मोहम्मद याकूब एडवोकेट वह सदस्य के रूप में नाथ सिंह, निर्मलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कामता प्रसाद यादव, दशरथ यादव व वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट को रखा गया है। संचालन राजेश कुमार मौर्य एड ने किया।
इस अवसर पर पवन कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, और शंकर मौर्य, माल प्रसाद सिंह, कामता प्रसाद यादव, चंद्र प्रकाश सिंह, राम गुल्ली यादव, रवींद्र पटेल, सुरेश सिंह, टीपू गुप्ता, सुधीर कुमार, रमेश चंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, नवीन कुमार पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!