एनटीपीसी विन्ध्याचल ने जुनून और प्रतिबद्धता के साथ मनाया विश्व पर्यावरण दिवस 2025

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एनटीपीसी विन्ध्याचल ने विश्व पर्यावरण दिवस 2025 को एक उत्साही और प्रेरणादायक सप्ताह भर चलने वाले समारोह के साथ मनाया। इस आयोजन की थीम रही – प्लास्टिक प्रदूषण पर काबू पाना। जागरूकता, रचनात्मकता और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व से भरपूर इस सप्ताह में कर्मचारियों, उनके परिवारों तथा संविदा कर्मियों की सक्रिय भागीदारी ने समर्पित पर्यावरण चेतना को उजागर किया। 05 जून 2025 को टाउनशिप परिसर में एक जागरूकता रैली का आयोजन इस आयोजन की प्रमुख आकर्षण रही, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के नारों और जोश के साथ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस रैली में संजीव मेहरा, क्षेत्रीय अधिकारी (म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाने और स्थायी क्रियान्वयन की आवश्यकता पर बल दिया। प्रकृति पोषण के प्रतीकात्मक प्रयास स्वरूप टाउनशिप के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी में संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (ओएंडएम) और हिंदी में डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा) द्वारा पर्यावरण शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी को अपने दैनिक जीवन में सतत कार्य प्रणालियों को अपनाने का आग्रह किया गया। इस समारोह में विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए क्विज़ व भाषण प्रतियोगिताएं तथा बच्चों के लिए चित्रकला, पेंटिंग, फैंसी ड्रेस और “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं। जेम 2025 की बालिकाओं के लिए विशेष चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसने इस आयोजन को समावेशी और सशक्तिकरण उन्मुख बनाया। सप्ताह भर के इस भव्य आयोजन का समापन मैत्री सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहाँ विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारीगण — संजीब कुमार साहा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, मुख्य महाप्रबंधक (चिकित्सा), राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (प्रचालन) तथा राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विन्ध्याचल) उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न विभागाध्यक्षों, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने के साथ-साथ कर्मचारी एवं उनके परिवारजन भी इस आयोजन में भाग लिया। इस संपूर्ण आयोजन का सफल समन्वय संजय प्रकाश यादव, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन समूह) और उनकी टीम द्वारा किया गया। यह सप्ताह न केवल पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करने में सफल रहा, बल्कि सामूहिक सहभागिता से सतत विकास की दिशा में एक प्रभावी कदम सिद्ध हुआ। एनटीपीसी विन्ध्याचल एक जिम्मेदार और सतत ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी इकाई के रूप में पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा बनकर आगे बढ़ता रहेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!