न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। बीती रात बरगवां थाना क्षेत्र के गोदवाली में एक दंपति के विवाद में हुआ जिसमें पत्नी की जान चली गई, वहीं उसे मारकर पति ने खुद भी कीटनाशक खा लिया। जिसे गंभीर अवस्था में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। इस घटना की विवेचना में लगे निरीक्षक राकेश साहू ने बताया देर रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की पति ने अपनी पत्नी बिट्टन बसोर को पीट-पीट कर मार डाला, वहीं घटना के बाद उसने खुद भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। इधर घटना की सूचना लगते ही अल सुबह बरगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पति लाले बसोर की हालत नाजुक देख पुलिस ने उसे इलाज हेतु ट्रॉमा सेंटर भिजवाया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।