
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। आगामी नवीन शैक्षणिक सत्र को लेकर नवागत सहायक संचालक सिमरन बाधवा ने उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न के सभागार में विकास खण्ड के प्राचार्यो की बैठक लेकर आगामी शैक्षणिक सत्र के बारे में चर्चा की। वही बैठक में गैरहाजिर प्राचार्यो को शोकाज नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये गये। नवीन शैक्षणिक सत्र के द्वितीय चरण के प्रारंभ दो दिन पहले आज दिन शुक्रवार को उत्कृष्ट सभागार में विकास खण्ड के समस्त प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें नामांकन, छात्रवृत्ति, असफल खाता सुधार, सीएम हेल्पलाइन, पुस्तक वितरण, शिक्षक छात्र उपस्थिति एवं अपार आईडी, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, शाला परिसर, कक्षों की साफ -सफाई सहित अन्य सभी आवश्यक मुद्दों पर चर्चा कर एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने, लोकसेवकों के अवशेष सत्वो व समग्र आईडी को आधार से लिंक कराने तथा अनुपस्थित प्राचार्यों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के भी निर्देश दिए गए। इस बैठक में शाखा प्रभारी भी मौजूद रहे।